इंदौर, मई 13 -- इंदौर में पलासिया पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो कि बच्चों के खेलने में इस्तेमाल होने वाले 500-500 रुपए के नकली नोटों को असली बताकर लोगों को थमा देते थे। इसके लिए आरोपी जो शातिर तरीका अपनाते थे, उसे देखकर पुलिस भी हैरान है। पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने इन आरोपियों को ढूंढा और फिर जाल बिछाकर गिरोह के दो आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों से पुलिस ने 40 लाख रुपए के नकली नोटों की 80 गड्डियां और इनमें से हर गड्डी पर लगे पांच-पांच सौ रुपए के 40 हजार रुपए के असली नोट भी बरामद किए हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि थाना पलासिया पुलिस की साइबर मॉनिटरिंग डेस्क द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप पर देश विरोधी गतविधियों के संबंध मे सतत ...