इंदौर, अक्टूबर 16 -- इंदौर के नंदलालपुरा इलाके में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां किन्नर समाज का गुस्सा फट पड़ा। 24 किन्नरों ने फिनाइल पीकर सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की, जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया। साथी किन्नरों ने जब कमरे में बंद उन्हें तड़पते देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद सैकड़ों किन्नर सड़क पर उतर आए और जवाहर मार्ग पर लेटकर डेढ़ घंटे से ज्यादा चक्काजाम कर दिया। पंढरीनाथ थाने पहुंचकर उन्होंने जमकर हंगामा किया। किन्नरों ने आरोप लगाया कि पुलिस पिछले दस महीनों से उनकी शिकायतें दबा रही है और सपना हाजी, उसके प्रेमी राजा हाशमी, साथी विजय, वकील पंकज और अक्षय के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। किन्नरों ने चेतावनी दी कि यदि तुरंत गिरफ्त...