इंदौर, दिसम्बर 2 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में एक झकझोरने वाली घटना सामने आई है। आजाद नगर थाना क्षेत्र की मुसाखेड़ी स्थित चौधरी पार्क कॉलोनी में शुक्रवार को 17 साल की राधिका दुबे की फंदे पर लटकी लाश ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। घर के दरवाजे और कमरा दोनों भीतर से बंद थे, और बाहर केवल खामोशी पसरी थी। भीतर एक छात्रा अपनी जिंदगी से जूझकर हार चुकी थी। परिवार जब काम से लौटा, तो कमरे में लटकते हुए नजारे ने सबको सन्न कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। दीवार पर रखी दो पेंटिंग ने जरूर एक खौफनाक इशारा छोड़ा- एक में एक लड़की जाते हुए एक हाथ से इशारा कर रही है, जैसे कोई विदा होते वक्त बाय-बाय कहता है। दूसरी पेंटिंग में एक शांत पहाड़ी का नजारा था, जो अंदर उमड़ते तूफान को छुपा नहीं पा रहा था। राधिका 11वीं की छात्रा थी। प...