इंदौर, सितम्बर 15 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी है। इस हादसे में अभी दो की मौत की सूचना है जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इंदौर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने लगभग कुछ गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके रास्ते में आने वाले सभी गाड़िया उसकी चपेट में आ गई। गाड़ियों से भिड़त के बाद ट्रक बड़ा गणपति पर जाकर रुका जहां ट्रक में आग भी लग गई। ट्रक के नीचे एक बाइक सवार भी फंसा हुआ था जिसे जलते हुए ट्रक के नीचे से निकाल गया। वहीं घायलों को लगातार अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसा इतना भयानक था कि यातायात को बाधित करके पुलिस और एंबुलेंस लगातार बचाव कार्य में लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को इंद...