इंदौर, नवम्बर 8 -- मध्य प्रदेश के इंदौर से स्कॉर्पियो चालक द्वारा इंजीनियर के 3 छात्रों को कुचलने का मामला सामने आया है। 2 छात्रों की मौत हो गई है, वहीं तीसरे छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्कॉर्पियो में चार युवक सवार थे। घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, तीनों छात्र खंडवा जिले के रहने वाले हैं। मृतक छात्रों के नाम हैं- कृष्ण पाल सिंह तंवर और आयुष राठौर। वहीं श्रेयांश राठौर की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, तीनों इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में बीटेक सेकेंड ईयर के छात्र थे। ये हादसा देर रात करीब 2 बजे लाइफ केयर अस्पताल के सामने हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...