इंदौर, जनवरी 29 -- इंदौर में एक लड़की का मोबाइल नंबर ब्लॉक करना सनकी आशिक को इतना नागवार गुजरा कि उसने प्यार को खूनी जुनून में बदल दिया। पहले प्रेमिका के पिता को मैसेज कर दबाव बनाया और फिर बदले की आग में उसके भाई की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी। दोस्त विधि लखावत के भाई विधान (19) की हत्या का आरोपी वेदांत सोलंकी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और बयान देने की हालत में नहीं है। पुलिस ने विधि के बयान दर्ज कर जांच तेज कर दी है।प्रेमिका की हत्या करने गया था घर इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी जोन-1 कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि बिजासन कॉलोनी (एरोड्रम) निवासी वेदांत सोलंकी ने सोमवार रात साठ फीट रोड स्थित अंजनी नगर में विधान पुत्र धर्मेंद्र लखावत पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी गुस्से में विधि की ह...