इंदौर, दिसम्बर 5 -- इंदौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एमबीए छात्रा ने रेप और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने वाले आरोपी हम्स शेख के खिलाफ आखिरकार हिम्मत जुटाकर एफआईआर दर्ज कराई। छात्रा अपने पति के साथ थाने पहुंची और पूरा शर्मनाक सच पुलिस के सामने रखा। पीड़िता के मुताबिक, कॉलेज में पढ़ाई के दौरान आरोपी ने अपना नाम 'हनी' बताकर दोस्ती गांठी, भरोसा जीता और फिर घर में घुसकर रेप किया। पीड़िता की शादी हो जाने के बाद भी हम्स शेख ने हर सीमा लांघते हुए उस पर धर्म परिवर्तन और अपनी पसंद के अनुसार शादी करने का बेशर्म दबाव बनाया।सरेराह छेड़छाड़ और अपहरण की भी कोशिश सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हम्स शेख पर दस दिन पहले भी एक छात्रा ने छेड़छाड़ और जबरिया कार में बैठाने का आरोप लगाया था, फिर भी उसका दहशत भरा खेल बंद नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार,...