इंदौर, फरवरी 26 -- मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 साल की एक मेकअप आर्टिस्ट ने अपने प्रेमी का गला घोंटकर मार दिया। लिव इन पार्टनर का मर्डर करने के बाद लड़की भंवरकुंआ पुलिस स्टेशन पहुंची और जुर्म की दास्तां सुनाते हुए सबकुछ कबूल कर लिया। पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। लड़की से पूछताछ जारी है। जानिए आखिर लड़की ने क्यों अपने लवर को मौत के घाट उतार दिया। एसीपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि घटना पिपलियाराव इलाके की है। यहां 19 साल की कृष्णा सिसोदिया अपने प्रेमी संस्कार पटोलिया के साथ रहती है। संस्कार डिलीवरी का काम करता है और मूल रूप से सागर का रहने वाला था। वहीं कृष्णा मेकअप आर्टिस्ट थी। दोनों हाल ही में यहां रहने आए थे। कृष्णा ने थाने में बताया क...