इंदौर, अक्टूबर 9 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां विजय नगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ बदमाशों ने 19 वर्षीय युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान पार्थ दीवान (19) निवासी नंदा नगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पार्थ का बदमाशों से दिन में ही विवाद हुआ था, जिसके बाद शाम को उन्होंने हमला कर उसकी जान ले ली। पुलिस के मुताबिक पार्थ अपने दोस्त चिराग की बर्थडे पार्टी में करीब चार-पांच दोस्तों के साथ स्कीम नंबर 54 की वाइन शॉप के बाहर बने अवैध अहाते में शराब पीने गया था। इस दौरान वहां परिचित कुछ युवकों से उसका झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद बदमाशों ने बदला लेने की ठान ली थी। रात करीब 8 बजे तीन बदमाश एक्टिवा से आए और पार्थ पर जानलेवा हमला कर दिया। ब...