नई दिल्ली, जनवरी 2 -- इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में पिछले कुछ दिनों से दूषित पानी की वजह से स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। कई लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और राज्य सरकार घिरी नजर आ रही है। इस बीमारी के चलते अब तक स्थानीय सूत्रों के हवाले से मौतों का ये आंकड़ा बढ़कर 19 तक पहुंच गया है, जो और भी बढ़ सकता है। लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है, जिससे पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले में सख्त आदेश दिए हैं। सीएम मोहन यादव ने बताया है कि इंदौर नगर निगम आयुक्त और अपर आयुक्त को नोटिस जारी किया गया है और अपर आयुक्त इंदौर से हटाने का निर्देश भी दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम ने कहा, आज सुबह मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ इंदौर के दूषित...