नई दिल्ली, जनवरी 3 -- इंदौर में दूषित पानी को पीने के वजह से अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने शनिवार को ये जानकारी दी। वर्मा ने बताया है कि 200 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इससे पहले मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा था कि उन्हें 10 लोगों की मौत की जानकारी है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने पीटीआई वीडियो को बताया 'शहर भर के 41 अस्पतालों में 203 मरीजों का इलाज चल रहा है और छह लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 34 आईसीय में हैं, और उनके इलाज पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।' इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे केवल नगर निगम के टैंकरों का पानी ही इस्तेमाल करें, और वह भी अच्छी तरह उबालने के बाद ही। भागीरथपुरा में नियमित सर्वे किया जा रहा है और जल आपूर्ति लाइनों में क्लोरीन की खु...