नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- देशभर में सोमवार को धूमधाम से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस बीच एमपी के इंदौर जिले के बेटमा थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली घटना सामने आई। सांघवी गांव में एक दलित की बारात के साथ भेदभाव किए जाने की घटना सामने आई। गांव के दबंगों ने दूल्हे को मंदिर में भगवान के दर्शन करने से रोक दिया।मंदिर में नहीं जाने देते दबंग गांव में अब भी दलित समाज के लोगों के साथ भेदभाव की घटनाएं सामने आती हैं। आलम यह है कि दबंग कई वर्षों से गांव में किसी भी दलित परिवार की बरात को मंदिर में दाखिल नहीं होने देते हैं। दबंग दलित समाज की बरात को मंदिर में नहीं घुसने देते हैं।पुलिस को पहले ही दे दी थी जानकारी प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दूल्हे अंकित सोलंकी की बरात जा रही थी। इसी बीच बाराती दूल्हे को मंदिर में भगवान के...