इंदौर, अगस्त 21 -- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां डेढ़ माह के मासूम प्रियांशु पादरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना अहीरखेड़ी इलाके की है। घटना के वक्त घर में बच्चा, उसकी मां और देवरानी ही मौजूद थे। पुलिस को शक है कि हत्या घर की किसी महिला ने ही की है, हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।घटना के वक्त घर में सिर्फ तीन लोग मौजूद पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 2 से 4 बजे के बीच मासूम घर में सो रहा था। उसी दौरान उसकी मां कपड़े धो रही थी और देवरानी घर के आसपास ही काम में लगी थी। अचानक घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आई। जब देवरानी अंदर पहुंची तो मासूम का गला कटा हुआ मिला। इसके बाद परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर द्वारकापुरी थाने की टीम औ...