इंदौर, जनवरी 6 -- इंदौर के जिस भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीकर 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहां के पार्षद कमल वाघेला का एक वीडियो मंगलवार को सामने आया है, जिसमें शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव उनकी पीठ थपथपाते हुए उन्हें एक आदर्श पार्षद बता रहे हैं और शहर के अन्य पार्षदों को उनसे सीख लेते हुए उनकी तर्ज पर काम करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो कुछ महीने पुराना है, हालांकि यह कब का है इसका पता नहीं चल सका है। इस वीडियो में महापौर अपने वार्ड में विकास कार्यों को लेकर पार्षद कमल वाघेला की तारीफ करते दिख रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि बीते तीन सालों में अपने वार्ड में वह ड्रेनेज और पानी की पाइप लाइन डालने के साथ ही 24 सड़कें बना चुके हैं।अच्छा काम करने का दिया था सर्टिफिकेट भार्गव ने कहा कि भागीरथपुरा के पार्षद ने तीन ...