इंदौर, जनवरी 14 -- इंदौर में प्रतिबंधित चाइनीज से लगातार हादसे हो रहे हैं। बुधवार को तीन लोग चीनी मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए। 3 इमली ब्रिज पर बाइक सवार हेमराज चौरसिया का गला मांझे से बुरी तरह कट गया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह परदेशीपुरा में महेश सोनी भी इस जानलेवा धागे का शिकार हुए। वहीं जूनी इंदौर ब्रिज पर दूध व्यवसायी प्रेम भंडारी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए।मोटरसाइकिल सवार का कटा गला प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को तीन इमली इलाके में मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहे हेमराज रविंद्र चौरसिया का गला पतंग के मांझे से कट गया। हेमराज को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका ऑपरेशन होगा। युवक की पहचान चंदन नगर निवासी के रूप में हुई है जो एक ...