इंदौर, जून 6 -- इंदौर के नवविवाहित कपल राजा और सोनम रघुवंशी का हनीमून ट्रिप अब एक गहरे रहस्य में बदल गई है। शादी के महज 12 दिन बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग पहुंचे इस जोड़े में से राजा की हत्या हो चुकी है , तो सोनम अभी भी लापता है। दंपति के लापता होने के बाद तरह-तरह के सवाल उठ रहे । कपल के लापता होने के मुख्य कारण उनके साथ लूट होना बताया जा रहा है, क्योंकि दंपति घर से हजारों किमी दूर मेघालय अपने साथ लाखों के जेवरात, कैश लेकर गए थए। इसके अलावा उनके अकाउंट में भी काफी पैसे थे। ऐसे उनके साथ लूट के बाद राजा हत्या की बात होने की बात पर शंका गहराता जा रहा है। इधर इंदौर में सोनम के पिता ने ज्योतिष के कहने पर घर के गेट पर लापता सोनम की उल्टी तस्वीर लगा दी है। सूत्रों के अनुसार, राजा और सोनम करीब 8 लाख रुपये के जेवरात, महंगे मोबाइल फोन और नकदी 500...