इंदौर, सितम्बर 18 -- इंदौर में बीते दिनों ट्रक से हुए दर्दनाक हादसे की याद जहन से गई भी नहीं थी कि एक बस वाले ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया है। बस इंदौर के विधानसभा तीन के विधायक गोलू शुक्ला की बताई गई है जो इंदौर से उज्जैन व अन्य रूट पर दौड़ती है। बुधवार रात हुई इस घटना में गोलू शुक्ला की बस ने पति-पत्नी और उनके दो बच्चे की जान ले ली। चालक तीनों को रौंदने के बाद बस छोड़कर फरार हो गया। हादसे में घायल एक मासूम की हालत गंभीर थी, लेकिन गुरुवार सुबह उसकी भी मौत हो गई। उसका अरबिंदो अस्पताल में उपचार चल रहा था। बाणगंगा टीआई सियाराम सिंह गुर्जर के अनुसार, घटना बुधवार देर रात धरमपुरी के समीप ग्राम रिंगनोदिया की है। बस एमपी 09एफए 6390 ने बाइक एमपी 09वीएफ 3495 को टक्कर मार दी। बाइक पर जा रहे महेंद्र सोलंकी, जयश्री सोलंकी और 15 वर्षीय जिगर सोलंकी की...