इंदौर, नवम्बर 1 -- इंदौर में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। शहर के केट रोड स्थित एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग गोडाउन में देर शाम को लगी। इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई है। दोनों की डेडबॉडी बरामद कर ली गई है। आग लगने की सूचना मिलने के फौरन बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ ही राहत और बचाव का काम शुरू किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फेक्टरी के गोदाम में प्लास्टिक उद्योग में इस्तेमाल होने वाला थिनर स्टोर किया गया था। सबसे पहले फैक्टरी के आगे के हिस्से में धुंआ उठते देखा गया। ज्यादा मात्रा में केमिकल स्टोर होने के कारण आग की तेजी से फैलती चली गई। कुछ ही देर में आग ने फैक्टरी के बाकी हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचन...