इंदौर, जुलाई 21 -- मध्य प्रदेश के इंदौर से इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग की खबर सामने आई है। गोवा से इंदौर जा रही इंडिगो फ्लाइट में पायलट को अचानक अलर्ट मिला तो यात्रियों में खलबली मच गई। अलर्ट मिलने के बाद फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान इंडिगो फ्लाइट की फ्लाइट 6e813 में 140 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक इंडिगो फ्लाइट ने दोपहर 3:14 पर इंदौर एयरपोर्ट से गोवा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन, 5:08 पर इंदौर एयरपोर्ट को पायलट ने फिर सिग्नल दिया और गोवा जाने वाले रास्ते से लौटकर इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई प्रबंधन से जुड़ी टीम ने बताया कि फ्लाइट के अंदर पायलट को वार्निंग मिली थी कि विमान के पहिए ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। पहिओं के ठीक से काम न करने की जानकारी पायलट ने तुरंत एटीएस को दी। विमान म...