इंदौर, जनवरी 20 -- इंदौर में प्रशासन के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि कुष्ठ रोग से जूझ रहा 50 वर्षीय भिखारी तीन मकानों, एक कार और तीन ऑटो रिक्शा समेत लाखों रुपये की संपत्ति का मालिक है। हालांकि, मामले के सुखियों में आने के बाद इस व्यक्ति के एक करीबी रिश्तेदार ने प्रशासन के दावे को गलत बताते हुए कहा कि अधिकारियों को कुछ गलतफहमी हो गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि आम लोगों की सूचना पर सर्राफा क्षेत्र से एक कुष्ठ रोगी को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के लिए बचाया गया है। उन्होंने बताया, हमें पता चला है कि इस शख्स के पास तीन पक्के मकान हैं। इनमें तीन मंजिलों वाला एक भवन शामिल है। इसके अलावा, उसके पास तीन ऑटो रिक्शा हैं जिन्हें उसने किराये पर दे रखा है।कार में बैठकर भीख मांगने जाने का दावा मिश्रा के मुताबिक इ...