नई दिल्ली, जनवरी 5 -- इंदौर के भागीरथपुरा दूषित पानी से एक और व्यक्ति की मौत की खबर है। 69 वर्षीय रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। न्यूज 18 के मुताबिक 1 जनवरी से ओमप्रकाश शर्मा का इलाज चल रहा था। उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्जी कराया गया था। ओमप्रकाश को पहले तो आईसीयू में रखा गया और इसके बाद ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। रविवार दोपहर करीब 1 बजे वे जिंदगी से जंग हार गए। मालूम हो कि शहर के भागीरथपुरा में नर्मदा नदी की पाइपलाइन में ड्रेनेज लाइन का पानी मिल जाने से सप्लाई का पानी गंदा हो गया था। नतीजन सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए, जिससे डायरिया और उल्टी का गंभीर प्रकोप फैल गया। प्रशासन ने अबतक 6 मौतों की पुष्टि की है तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में 17 मौतों का ...