नोएडा, जनवरी 10 -- इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद नोएडा अथॉरिटी ने शुक्रवार को पीने के पानी से जुड़े मामलों की निगरानी और समाधान के लिए एक 'स्पेशल कमेटी' का गठन किया है। एक अधिकारी ने बताया है कि कमेटी जल्द एक रिपोर्ट पेश करेगी और शहर में पीने के पानी से जुड़े मामलों के समाधान के लिए उपाय भी बताएगी। नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकेश एम ने शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जन कल्याण और बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े किसी भी मुद्दे पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोकेश एम ने कहा 'इंदौर में जल प्रदूषण के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए, हमने जल विभाग की एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है जो लीकेज की पहचान करे...