नई दिल्ली, अगस्त 31 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई एयरपोर्ट) से इंदौर के लिए उड़ा विमान कुछ देर बाद ही दिल्ली लौट आया। विमान के एक इंजन में आग का सिग्नल मिलने के चलते पायलट उसे वापस एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर ले आया। सुबह 6.33 बजे इसकी सुरक्षित आपात लैंडिंग हुई। विमान को जांच के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के विमान संख्या एआई-2913 ने आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से सुबह लगभग 5.45 बजे इंदौर के लिए उड़ान भरी थी। टेकऑफ के कुछ देर बाद ही कॉकपिट में एक इंजन में आग लगने का संकेत मिलने लगा। इस पर पायलट द्वारा तुरंत इस इंजन को बंद किया गया और विमान को वापस दिल्ली लौटने के लिए एटीसी से अनुमति मांगी गई। सुबह 06:33 बजे विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। एयर इ...