इंदौर, दिसम्बर 17 -- इंदौर के सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र स्थित जैन होटल में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचा दिया। आरोप है कि एक युवक को हिंदू युवती के साथ होटल के कमरे में ठहरा था। कार्यकर्ताओं के पहुंचते ही होटल परिसर में तनाव की स्थिति बन गई। आरोप है कि कमरे में युवक-युवती के मिलने पर विवाद बढ़ा और मारपीट की नौबत आ गई। सूचना मिलने के बाद दोनों को छोटी ग्वालटोली थाने लाया गया, जहां पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सरवटे बस स्टैंड स्थित जैन होटल के कमरा नंबर 101 में जयपुर/सवाई माधोपुर (राजस्थान) निवासी याकीन खान एक हिंदू युवती के साथ ठहरा हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही हिंदू जागरण मंच के प्रशांत वर्मा, संतोष जाधव सहित अन्य का...