इंदौर, जून 20 -- इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब ईडी की एंट्री भी हो गई है। शिलांग में पूछताछ के दौरान हत्या के आरोपी राज कुशवाह ने पुलिस को बताया सोनम का भाई गोविंद कई सालों से हवाला के धंधे में लिप्त है। उसके साथ वह भी इस काम में शामिल हो गया। जांच का मुख्य आधार राज का मोबाइल फोन है, जिसमें हवाला का लेनदेन और कोडवर्ड मिले हैं। इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग में पूछताछ के दौरान राज कुशवाह ने पुलिस को बताया कि सोनम का भाई गोविंद कई सालों से हवाले का काम कर रहा था। अब राजा हत्याकांड की प्रमुख आरोपी सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद भी जांच के घेरे में आ चुका हैं। सूत्रों कि माने तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी जांच शुरू कर दी है। जांच का मुख्य आधार राज का मोबाइल है, जिसमें हवाला का लेनदेन और कोडवर्ड मिले हैं। राज ने ...