इंदौर, सितम्बर 30 -- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह इंदौर के पाथ इंडिया ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी अनिल अंबानी से संबंधित बैंक लोन घोटाले की जांच का हिस्सा है। ईडी को इनपुट मिले थे कि अनिल अंबानी की एक कंपनी और पाथ ग्रुप के बीच कई निर्माण कार्यों को लेकर समझौते हुए हैं। ईडी को संदेह है कि इन समझौतों की आड़ में करोड़ों रुपए की राशि इधर-उधर की गई है। वही बैंक लोन घोटाले पाथ इंडिया ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की टीम पांच-छह गाड़ियों के साथ पाथ ग्रुप के कार्यालय और निदेशकों के आवासों पर पहुंची और जांच शुरू की। देशभर में टोल सड़कों के अलावा कंस्ट्रक्शन (construction) से जुड़ी जानी-मानी पाथ इंडिया कंपनी पर ईडी द्वारा छापामार कार्रवाई करने की जानकारी सामने आई है। ईडी की टीम ने पाथ ग्रुप के अलग-अलग ठिकानों...