बागेश्वर, अगस्त 25 -- बागेश्वर। उत्तराखंड के जन प्रतिनिधियों का भोपाल-इंदौर अनुभवात्मक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण में शामिल होने के बाद पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल बागेश्वर लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि इंदौरन के कचरा प्रबंधन का प्रयोग बागेश्वर में भी किया जाएगा। इसके अलावा कचरे से धन निर्माण मॉडल को भी यहां लागू किया जाएगा। इससे नगर तो स्वच्छ होगा ही साथ ही पालिका की आमदनी भी बढ़ेगी। मालूम हो कि निदेशालय नगर विकास, उत्तराखंड एवं राज्य शहरी विकास संस्थान, एटीआई नैनीताल के तत्वावधान में 19 से 23 अगस्त तक उत्तराखंड के नगर निगमों एवं नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का पांच दिवसीय अनुभवात्मक भ्रमण भोपाल एवं इंदौर में आयोजित हुआ। प्रतिनिधिमंडल में हल्द्वानी, कोटद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रपुर व श्रीनगर नगर...