इंदौर, जुलाई 23 -- इंदौर के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पूरा सेक्स रैकेट एक विशेष वर्ग की महिला और पुरुष संचालित कर रहे थे। मोके से पुलिस ने 4 महिला दो पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। रहवासियों की सुचना पर हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने देह व्यापार के इस गंदे खेल का पर्दाफाश किया है। इंदौर के द्वारकापुरी थाना छेत्र के विदुर नगर मे रहवासियों की सुचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता एक मकान पर पहुंचे थे। यहां देवास का शाहरुख अनिल सोनी बनकर और एक विशेश वर्ग की महिला वाहिदा के साथ मिलकर सेक्स रैकेट संचालित करता था, वहीं सेक्स रैकेट में हिंदू युवतियां भी शामिल थीं। सम्भवतः शाहरुख हिंदू युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें उस धंधे में धकेल देता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान से आपत्तिजनक सामग...