नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- इन दिनों गणपति बप्पा के भक्त 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi 2025) को बेहद धूमधाम से मना रहे हैं। भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए मंदिर जाने से लेकर उनका प्रिय भोग अर्पित करने तक, कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। देशभर में यूं तो कई गणेश मंदिर हैं, लेकिन आज आपको इंदौर के एक ऐसे गणपति मंदिर के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी चौखट पर कोई पट नहीं है। यह मंदिर 24 घंटे अपने भक्तों के लिए खुला रहता है। यहां 35 साल से 24 घंटे एक विशेष मंत्र 'श्री गणपति अथर्वशीष' का जाप चलता रहता है। माना जाता है कि यहां आने वाले सभी भक्तों की मनोकमनाएं जरूर पूरी होती है। हीरों से जड़ी गणपति की मूर्ति से लेकर उल्टे सिंदूरी स्वास्तिक चिन्ह तक, इस मंदिर से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो यहां भक्तों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं।...