इंदौर, अक्टूबर 3 -- इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको हिलाकर रख दिया। दो नवजात बच्चियों की चूहों के काटने से मौत हो गई, जिसे मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 'घोर लापरवाही' का मामला करार दिया है। इस दुखद घटना ने अस्पताल प्रशासन की पोल खोल दी है और कोर्ट ने इसे स्वत: संज्ञान में लेते हुए सुनवाई शुरू कर दी है।कोर्ट का सख्त रुख मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 11 सितंबर को इस मामले को जनहित याचिका (PIL) के रूप में लेते हुए सुनवाई की तारीख 15 सितंबर तय की। जस्टिस विवेक रूसिया और जय कुमार पिल्लई की डिवीजन बेंच ने कहा, 'पहली नजर में यह अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही का मामला लगता है।' कोर्ट ने इस मामले में कई बड़े अधिकारियों को नोटिस जारी किए, जिनमें मध्य प्रदेश के जनस्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव, महात्...