बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- सिकंदराबाद। श्री महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा रामनवमी के अवसर पर भगवान राम व महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित द्वितीय राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का रविवार को परिणाम घोषित कर दिया गया। संयोजक भव्य अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर से 933 बच्चों ने भाग लिया था। रविवार को समिति अध्यक्ष शिवप्रकाश काका, डा. विपिन गर्ग, नितिन अग्रवाल, विभोर गुप्ता ने वेबसाइट पर प्रतियोगिता का परिणाम जारी किया। जिसमे इन्दौर की कक्षा 11 की छात्रा सिम्मी सिंघल ने सबसे अधिक 39 प्रश्नों के सही उत्तर देकर शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 6 वर्ग में सिकंदराबाद के हर्दयांश अग्रवाल, कक्षा सात में वाराणसी के शिवाय,कक्षा आठ में सिकंदराबाद की हर्षिता, कक्षा नौ में ग्वालियर की रूद्रिका, कक्षा दस में सिकंदराबाद की पर्ल बंसल,कक्षा 12 में हैद...