बिजनौर, जुलाई 5 -- धामपुर। धामपुर शुगर मिल कॉलोनी निवासी स्क्वैश कोच मुकुल यादव की इंदौर में संचालित स्क्वॉशिंग अकादमी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी सान्वी कलांकी ने देश का नाम रोशन किया है। सान्वी ने कोरिया में आयोजित 32वीं एशियन जूनियर इंडिविजुअल स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 में सिल्वर मेडल हासिल कर देश को गौरवान्वित किया। सान्वी ने टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए कई शीर्ष खिलाड़ियों को शिकस्त दी। प्री-क्वार्टर फाइनल सान्वी कलांकी (भारत) ने एशिया की नंबर 4 खिलाड़ी निआ च्यू (मलेशिया) को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया। क्वार्टर फाइनल सान्वी ने फबीहा नफीस (भारत) को सीधे गेम्स में 3-0 से हराया। सेमीफाइनल में सान्वी ने एशिया की नंबर 1 खिलाड़ी चुंग केवाई (हांगकांग) को शानदार खेल दिखाते हुए हराया। फाइनल मुकाबले में सान्वी ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन ...