इंदौर, अगस्त 28 -- इंदौर से लापता श्रद्धा तिवारी चार दिन बाद भी नहीं मिली है। श्रद्धा की बहन खुशी से पूछताछ के बाद पुलिस को यह जरूर पता चला है कि वह एक लड़के से प्यार करती थी और परिजनों को यह पसंद नहीं था। इसकी वजह से उसे पिता ने पीटा भी था। श्रद्धा ने घर छोड़ने पर पहले अपनी बहन को मैसेज करके अपने फैसले के बारे में बताया था। उसने यह भी बताया था कि पिता ने उसे बहुत पीटा है। हालांकि, परिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं। श्रद्धा तिवारी केस में सार्थक नाम के उसके कथित प्रेमी का नाम सामने आया है। सार्थक इंदौर का ही रहने वाला है। पुलिस ने उससे संपर्क किया तो उसने दावा किया कि लंबे समय से उसकी बातचीत बंद है। पुलिस श्रद्धा के मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन को तलाश रही है। पुलिस अधिकारियों को यह भी पता चला है कि श्रद्धा ने कुछ दिन पहले ही परिजनों की मौजू...