लखनऊ, फरवरी 19 -- 4.80 करोड़ की इन सम्पत्तियों में झांसी और भोपाल स्थित जमीन और फ्लैट शामिल ललितपुर में दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने शुरू की जांच लखनऊ, प्रमुख संवाददाता ईडी ने निवेशकों का करोड़ों रुपये लेकर फरार इंदौर की चिटफंड कम्पनी द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थिप्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लि. (एलयूसीसी) के मामले में भास्कर इंफ्राकॉन एलएलपी और कैसल हाइट कम्पनी की 4.80 करोड़ की 12 अचल संपत्तियां बुधवार को कुर्क की है। यह सम्पत्तियां झांसी और भोपाल में जमीन व फ्लैट के रूप में है। इस फर्जीवाड़े के मामले में ललितपुर की शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस आधार पर ही ईडी ने भी अपनी जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया था कि इन सहकारी समितियों ने अपने एजेन्ट के जरिए लोगों से सहकारी समिति में निवेश पर ज्यादा ब्याज का लालच देकर काफी रकम जम...