इंदौर, नवम्बर 1 -- इंदौर में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। शहर के केट रोड स्थित एक केमिकल की फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग गोडाउन में देर शाम को लगी। इसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ अन्य के फंसने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर हैं। आग बुझाने के साथ ही राहत और बचाव का काम जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फैक्टरी के आगे के हिस्से में शाम को धुंआ उठते देखा गया। देखते ही देखते केमिकल और कच्चा माल रखे जाने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। कुछ ही देर में आग ने फैक्टरी के बाकी हिस्सों को भी अपनी जद में ले लिया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग बुझाने के लिए पहले चार टैंकर लगाए गए। फिलहाल आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जान गंवाने ...