इंदौर, जनवरी 8 -- इंदौर शहर में दूषित पानी से फैल रही बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही है। भागीरथपुरा त्रासदी के बाद अब मालवीय नगर क्षेत्र की कृष्ण बाग कॉलोनी से भी दूषित पानी के कारण बच्चों के बीमार होने के मामले सामने आए हैं। कॉलोनी में रहने वाली 14 माह की दो बच्चियों को उल्टी-दस्त की गंभीर शिकायत के बाद चाचा नेहरू अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। बीमार बच्चियों के नाम सानवी और सिद्धि बताए गए हैं। उनके पिता चंदन सिंह ने बताया कि दोनों बच्चियों को बीते चार-पांच दिनों से लगातार उल्टी और दस्त हो रहे थे। शुरुआत में घरेलू उपचार किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर अस्पताल लाना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि कृष्ण बाग कॉलोनी में केवल उनकी बेटियां ही नहीं, बल्कि आसपास के अन्य बच्चे भी इसी तरह की ...