इंदौर, जुलाई 13 -- अक्सर दिवारों पर लिखा पाते हैं- आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं। यानी इंसान की गैर मौजूदगी में सीसीटीवी नामक तीसरी आंख इलाके पर नजर बनाए हुए है। मगर हैरानी की बात तो तब हो जाए, जब कोई इंसान अपने सिर पर सीसीटीवी कैमरा लगाए घूमता दिखाई दे जाए। ऐसा ही एक हैरान और बेबस कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से आया है। यहां राजू नामक शख्स को इंदौर का सीसीटीवी मैन कहा जाता है, वजह उनके सिर पर बंधा सीसीटीवी कैमरा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई देता है कि एक शख्स हेलमेट के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगाए हुए है। व्यक्ति ने अपना नाम राजू बताया। राजू ने बताया कि घर जाते हैं तो कुछ लोग (चौहान) उसके परिवार को मारते हैं। इस शिकायत को लेकर थाने में जाते हैं, तो वो लोग डराते-धमकाते हैं। लाचार-मजबूर हालत को बयां करते हुए र...