काशीपुर, दिसम्बर 8 -- काशीपुर, संवाददाता। देवभूमि के शहरी विकास को आधुनिक रूप देकर और तेजी से आगे बढ़ाने के लिये मेयर दीपक बाली एक प्रतिनिधिमंडल के महत्वपूर्ण सदस्य के रुप में मध्य प्रदेश रवाना हो गए हैं। यह प्रतिनिधिमंडल 9 से 12 दिसंबर तक इंदौर और भोपाल का भ्रमण कर विभिन्न नवाचारों पर मंथन करेगा। उत्तराखंड का शहरी विकास निदेशालय दिसंबर माह को पूरी तरह विकास चेतना के साथ जोड़ रहा है। इसी संदर्भ में 9 से 12 दिसंबर तक भोपाल और इंदौर में तय की गई विशेष अध्ययन यात्रा के लिए 20 सदस्यीय टीम का प्रतिनिधिमंडल मध्य प्रदेश रवाना हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...