बरेली, फरवरी 2 -- बरेली शहर को जीरो वेस्ट बनाने की कवायद तेज हो गई है। केंद्र ने स्मार्ट सिटी 2.0 फॉलोअप योजना पर काम शुरू किया है। शनिवार को इसके संबंध में वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें इंदौर और अहमदाबाद की तर्ज पर बरेली को भी जीरो वेस्ट शहर बनाने पर जोर दिया है। स्मार्ट सिटी बरेली को क्लीन बनाने और कूड़ा प्रबंधन से लेकर उसके निस्तारण के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए। नगर निगम स्थित इंटीग्रेटड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में शनिवार को वर्चुअल बैठक हुई। केंद्र सरकार की और से स्मार्ट सिटी 2.0 के तहत होने वाले कामों के बारे में जानकारी और योजना के बारे कई बिंदुओं को साझा किया है। दिसंबर 2027 तक बरेली शहर को जीरो वेस्ट करने का लक्ष्य दिया गया है। बता दें कि सिटी प्रोजेक्ट के दूसरे फेज में प्रदेश में बरेली और आगरा शहरों का चयन हुआ था। बरेली में ...