धनबाद, जनवरी 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता इंदू रानी दुबे पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर की नई प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर बनाई गई हैं। वह वर्तमान पीसीसीएम शिव कुमार प्रसाद की जगह लेंगी। शिव कुमार 31 जनवरी को रेलवे से रिटायर हो रहे हैं। 1993 बैच की इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस की अधिकारी इंदू रानी इससे पहले पुणे रेल मंडल की डीआरएम थीं। इंदू पूर्वोत्तर रेलवे कैडर की ऑफिसर हैं। वह मूलरूप से एनई रेलवे के विभिन्न पदों पर आसीन रही हैं। अप्रैल 1996 में सोनपुर रेल मंडल से उन्होंने एओएम कोचिंग के रूप में रेलवे में अपनी पारी की शुरुआत की थी। उस समय सोनपुर रेलवे एनईआर का हिस्सा था। वह इज्जतनगर में एओएम और सीनियर डीसीएम गोरखपुर में एसटीएम, वाराणसी डिवीजन में डीसीएम और लखनऊ डिवीजन में डीओएम, सीनियर ईडीपीएम, सीनियर डीसीएम व सीनियर डीओएम के पदों पर रह चुकी ...