चतरा, नवम्बर 5 -- चतरा, प्रतिनिधि। इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर दीभा में बुधवार को विद्या विकास समिति झारखंड प्रदेश के पलामू विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार पहुंचे। विद्यालय परिवार ने उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया। वंदना सभा के दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों का अभ्यास कराया और शिक्षकों के सस्वर उच्चारण की सराहना करते हुए सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने विद्यालय परिसर, वाटिका खंड की शैक्षणिक गतिविधियों एवं स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया और संचालन से संबंधित कई सुझाव दिए। अखिलेश कुमार ने साढ़े ग्यारह बजे विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक में भी भाग लिया। ज्ञात हो कि उनकी टीम शनिवार तक विद्यालय के शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों का मूल्यांकन करेगी। अंत में प्रधानाचार्य रमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मा...