चतरा, अक्टूबर 11 -- चतरा प्रतिनिधि। स्थानीय इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को दशम वर्ग के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन और आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर अभिभावकों से संवाद स्थापित करना था। कार्यक्रम में शैक्षणिक प्रभारी सुनील सिंह एवं अयोध्या सिंह ने कहा कि विद्यालय और समाज के बीच अभिभावक एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने बल्कि संस्कारपरक विकास और आधुनिक संसाधनों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। गोष्ठी में कक्षाचार्य डॉ उदय कुमार पांडेय, सुनील सिंह, अमित कुमार, गोल्डन गौरव और वसुंधरा तन्वी सहित कुल 86 अभिभावक उपस्थित रहे।...