चतरा, सितम्बर 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा भूलीनगर, धनबाद में 11 से 14 सितंबर तक आयोजित 36वीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्थानीय इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय की टीम ने प्रतियोगिता में कुल 8 पदक अपने नाम किए, जिनमें 2 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं। स्वर्ण पदक विजेताओं में दिव्या पांडेय और सृष्टि प्रिया ने बाजी मारी है। वहीं शुभम कुमार और अंशु कुमारी ने रजत पदक जीता। प्रिया कुमारी, इशिका कुमारी, दीक्षा कुमारी और मानसी कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। बताते चलें कि स्वर्ण पदक विजेता दोनों बहनों ने प्रतियोगिता में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है। विद्यालय परिवार ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।...