चतरा, सितम्बर 11 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विद्या भारती झारखंड द्वारा आयोजित 36वें प्रांतीय खेलकूद समारोह (एथलेटिक्स) 4 से 7 सितंबर तक पद्मावती जैन सरस्वती विद्या मंदिर, नोवामुंडी पश्चिमी सिंहभूम मे आयोजित किया गया था। इसमें इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय दीभा चतरा के कक्षा 9बी के छात्र अंशुमन कुमार ठाकुर ने100 मीटर और 400 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल साथ ही रिले रेस में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा 9ए के छात्र प्रिंस पांडेय, कक्षा 8 बी के छात्र अक्षय कुमार व प्रियांशु कुमार और कक्षा 7डी के छात्र आयुष कुमार इन सभी ने रिले रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वही कक्षा 9डी के बादल कुमार यादव ने 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। ये सभी विजेता प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के दो इवेंट रेस और रिले रेस में उ...