लखीसराय, फरवरी 24 -- बड़हिया, एक संवाददाता। श्री रामजानकी नरसिंह भौरिया ठाकुरबाड़ी के तत्वावधान में नगर के इंदपुर स्थित खेल मैदान में खेले जा रहे इंदुपुर प्रीमियर लीग सीजन-4 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। जिसका उद्घाटन पूर्व पार्षद अमित कुमार एवं अन्य ने किया। 16 टीमों के साथ खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हसनपुर और बख्तियारपुर के बीच खेला गया। बख्तियारपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए हसनपुर की टीम ने 20 ओवरों के इस खेल में 17 ओवरों तक खेलते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर 129 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक निखिल के 45 और इब्राहीम के 44 रन थे। इस दौरान बख्तियारपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनू राजपूत ने महत्वपूर्ण 4 विकेट निकाले। जबकि अनवर और बिट्टू ने भी 2-2 विकेट लिए। 130 रनों के लक्ष्य का...