रांची, दिसम्बर 30 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के इंदीपीड़ी पंचायत भवन प्रांगण में मंगलवार को पंचायत स्तरीय संयुक्त ग्राम सभा की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सुखराम सरूकद ने की। इस बैठक में पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी गांवों की समस्याओं पर क्रमवार चर्चा की गई और उनके समाधान को लेकर ग्रामीणों ने अपने विचार साझा किए। बैठक के दौरान अवैध अफीम खेती को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। ग्राम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायत क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध अफीम खेती नहीं की जाएगी। साथ ही यह भी तय किया गया कि यदि कहीं अनजाने में ऐसी खेती हो गई हो, तो उसे तत्काल नष्ट किया जाएगा। इस निर्णय के माध्यम से पंचायत क्षेत्र को नशा-मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा बैठक में मोबाइल टावर की ...