देहरादून, अप्रैल 18 -- डेंगू की रोकथाम के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने 50 बेड का डेंगू वार्ड आरक्षित किया है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डेंगू मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई है। मेडिसिन विभाग के फिजीशियन डॉ. जसकरन बजाज को डेंगू नोडल अधिकारी बनाया है। साथ ही अस्पताल की इमरजेंसी और ब्लड बैंक को अलर्ट मोड में रखा गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय पंडिता और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी ने शुक्रवार को अस्पताल स्टॉफ के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अभी अस्पताल में नौ डेंगू मरीज भर्ती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...