जौनपुर, दिसम्बर 17 -- जौनपुर, संवाददाता। प्रणवम स्कूल सुजानगंज में इंदिरा स्पोर्ट्स डे पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के बाद पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर खेल भावना और उत्साह से सराबोर रहा। इंदिरा स्पोर्ट्स डे के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में कबड्डी,दौड़, खो-खो, धीमी गति साइकिल रेस, रस्साकशी, बाधा दौड़ आदि खेल प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह रहे। उन्होने कबड्डी बालक वर्ग में आयुष पाण्डेय तथा बालिका वर्ग में तमन्ना तिवारी, खो-खो में संस्कृत सिंह सहित अन्य को पुरस्कार दिया। प्रधानाचार्या सिल्जा प्रमोद ने कहा कि इंदिरा स्पोर्ट डे जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास का विकास होता है। आभार विजय शंकर दुबे ने किया।

हिंदी ...