गंगापार, नवम्बर 20 -- इंदिरा मैराथन दौड़ में देश के अनेक धावकों के साथ मऊआइमा के अलावलपुर गांव के भिखनापुर निवासी किसान का बेटा प्रदीप पाल ने 42 किलो मीटर दौड़ पूरी कर 13वां स्थान प्राप्त किया। मैराथन में विजेताओं की सूची में प्रदीप पाल का नाम आते ही श मऊआइमा में लोगों में खुशी दिखी। हर जगह प्रदीप पाल की चर्चा रही। गुरुवार को आरएसएस कार्यालय मरखामऊ में दिनेश मौर्या के नेतृत्व में माला पहना प्रदीप का स्वागत किया गया। इस मौके पर संघ के जिला शारीरिक प्रमुख संदीप जी, सम्राट अमन मौर्या, राम कृष्ण मौर्य, अशोक केसरवानी, अजय अग्रहरि, आशीष विहान, विहिप जिला उपाध्यक्ष राम नेवाज प्रजापति समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...