प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रयागराज। आगामी 19 नवंबर को आयोजित होने वाली 40वीं अखि‌ल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता में 18 साल के धावक-धाविका भी भाग ले सकते हैं। ऑल इंडिया एथलेटिक फेडरेशन से मैराथन में धावकों की उम्र घटाने की मांग की गई है। प्रयागराज में 23 से 25 सितंबर तक आयोजित नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान इंदिरा मैराथन में धाविका-धाविकाओं की उम्र घटाने का मुद्दा उठा था। मैराथन में धावक-धाविकाओं की लगातार घटती संख्या को देखते हुए बदलाव की योजना बनी। मैराथन आयोजकों की ओर से उम्र घटाने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन को दिया गया। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन ने यह प्रस्ताव ऑल इंडिया एथलेटिक फेडरेशन को भेज दिया है। अब फेडरेशन से स्वीकृति मिलने का इंतजार है। मैराथन के आयोजक फेडरेशन से स्वीकृति मिलन...